Breaking

Sunday, March 10, 2019

घोड़ी जैसी शक्ल है, पावडर लगाकर स्मार्ट बन रही है", पति के कटाक्ष पर पत्नी ने की शिकायत

छिंदवाड़ा। परिवार परामर्श केंद्र में एक बेहद दिलचस्प मामला पहुंचा। यहां पत्नी ने केंद्र में आवेदन दिया कि पति उसे परेशान करता है और किसी के सामने कुछ भी बोल देता है। एक बार विवाद में उसने कहा था कि 'घोड़ी जैसी शक्ल है, पावडर लगाकर स्मार्ट बन रही है।" इससे नाराज होकर वह मायके चली गई। अभी मामला विचाराधीन है।
परामर्श केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने आवेदन दिया है कि उसका पति उसे बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है। कभी भी किसी भी समय कुछ भी बोल देता है। केंद्र के परामर्शदाताओं ने दोनों से बात कर समझाया, लेकिन अभी सुलह नहीं हुई।
उम्र 55 की और दिल जवानी वाला-
केंद्र में एक अन्य महिला ने भी पति की शिकायत की है। पत्नी का कहना है कि उसकी उम्र 55 और पति की 60 है। वह तैयार होकर रहती है, तो पति उसके चरित्र पर संदेह करता है। कुछ भी बोल देता है। केंद्र के परामर्शदाताओं ने दोनों को बुलाकर बात की, तो पति ने उनके सामने ही बोल दिया कि 'पत्नी की उम्र 55 साल की है, लेकिन दिल आज भी जवानी वाला है। जो हर समय बनती संवरती रहती है।" यह सुनकर पत्नी भड़क उठी। उसने पति को खरीखोटी सुनाई। परामर्शदाताओं ने उन्हें समझाकर शांत कराया। यह मामला भी अभी विचाराधीन है।