करैरा (शिवपुरी):- जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आज दोपहर करैरा के तहसीलदार सर्वेश यादव को टीकमगढ़ के लिए कार्यमुक्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि तहसीलदार सर्वेश यादव का पिछले सप्ताह राज्य शासन ने टीकमगढ़ स्थान्तरण कर दिया था। परंतु नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार के बीच कुछ मामले को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी थी। इस मामले में तहसील के पटवारी भी परेशानी में आ गए थे। इसी को लेकर पटवारियों ने एसडीएम एवम जिला कलेक्टर को तहसीलदार को कार्यमुक्त करने का ज्ञापन दिया था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को भार मुक्त कर दिया। शिवपुरी में पदस्थ नायब तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा को करैरा तहसील के तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया है।स्थानीय पटवारियों ने जिला कलेक्टर का आभार माना है।