शिवपुरी। जिला मुख्यालय शिवुपरी स्थित रेत मंण्डी में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने छापामार कारवाही करते हुए अवैध रेत से भरे 10 डम्फर जब्त किये हैं। बताया जा रहा हैं कि इन सभी डम्फरो को कार्रवाही हेतु यातायात थाने ले जाया जा रहा हैं। खबर लिखे जाने तक एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे गए थे।
जानकारी के अनुसार एसपी शिवपुरी राजेश सिंह को लगातार सूचना मिल रही थी कि रेत मंडी में प्रतिदिन अवैध रेत से भरे डम्फर बिकने पहुंचते हैं। ऐसे डम्फरो पर कार्यवाही के लिए यातायात प्रभारी रणवीर सिंह को कप्तान साहब ने निर्देशित किया। आज सुबह 7 बजे यातायात प्रभारी रणवीर सिंह अपने दलबल के साथ पहुंचे,और मौके पर खडे डम्फरो से रायल्टी मांगी तो वह दिखा नही पाए।
रेत मंडी में खडे 10 डम्फरो को जब्त करने की कार्यवही की गई। एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया ने कहा कि इन सभी अवैध रेत से भरे डम्फरो को जांच की जद में लिया गया हैं। इन डम्फरो को जब्त कर यातायात थाने में ले जाया जाऐगा। जब्ती की कार्यवाही कर आगें की कार्यवाही के लिए मायनिंग विभाग को भेजा जाऐगा। यह रेत मंडी में सभंत: अबतक की सबसे बडी कार्रवाही हैं।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:-