Breaking

Saturday, July 13, 2019

मप्र सरकार ने सरपंच का ही कर दिया तबादला, विधानसभा में उठा मामला

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार सबसे ज्यादा तबादलों को लेकर सुर्ख़ियों में रही है| एक ही अधिकारी कर्मचारी का कई बार तबादला होने के चलते बीजेपी ने सरकार पर तबादला उद्योग चलाने के आरोप लगाए थे| पिछले सात-आठ माह में सैंकड़ों तबादला सूची जारी हो चुकी है| तबादले की हड़बड़ी में कई चूक भी हुई और सरकार ने एक सरपंच का भी तबादला कर दिया| 
दरअसल, तबादला का मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजा| सदन में बजट पर चर्चा करते हुए देवतालाब से बीजेपी विधायक गिरीश गौतम ने कमलनाथ सरकार पर तबादलों को लेकर कटाक्ष किया| उन्होंने मंतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि तबादलों में इतने व्यस्त हुए कि सरपंच का ही तबादला कर दिया। विधायक ने सदन में जिला पंचायत रीवा के पांच जुलाई के आदेश का जिक्र करते हुए तबादलों में हुई गड़बड़ियों का खुलासा किया।
विधायक ने कहा कि रीवा जिले के ग्राम पंचायत शिवपुरवा की प्रभारी सचिव विभा दिवेदी की बजाय सरपंच बिहारी लाल पटेल का ही तबादला कर दिया| वहीं ग्राम पंचायत देवरी शिवमंगल के सचिव दिग्विजय सिंह को बहरा भेज दिया, जबकि वहाँ जयप्रकाश सिंह पहले से कार्यरत हैं।