Breaking

Monday, July 8, 2019

BREAKING:- काली कमाई के मामले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के आला अफसर के घर छापा

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने आज इंदौर में मध्य प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के अफसर सलमान हैदर के ठिकानों पर छापा मारा. छापे की ये कार्रवाई अल सुबह शुरू हो गयी. हैदर फिलहाल कटनी में पदस्थ हैं. लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के इंदौर के तत्कालीन प्रबंधक सलमान हैदर के ठिकानों पर छापा मारा. आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये छापे की ये कार्रवाई की गयी. हैदर फिलहाल कटनी में पदस्थ हैं. लोकायुक्त की टीम ने एक साथ उनके 4 ठिकानों पर दबिश दी.
लोकायुक्त की टीम ने पलसीकर क्षत्रीबाग, मानिगबाग सहित कुल चार जगहों पर हैदर के ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें फ्लैट 202 बारगल अपार्टमेंट, आदर्श पैथोलॉजी के ऊपर, पलसीकर चौराहा इंदौर, मकान नंबर 23 छत्रीपुरा इंदौर, 69 मुस्कान अपार्टमेंट में सेकंड फ्लोर के फ्लैट 201 और फ्लैट 202 कागदीपुरा इंदौर व नन्दनवन विजयनगर, माणिकबाग रोड इंदौर शामिल है। छापे की इस कार्रवाई में लोकायुक्त की करीब 50 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम शामिल है. सलमान हैदर के घरों की तलाशी ली जा रही है. बताया जा रहा है कि अभी तक उजागर हुई सम्पति से कही अधिक संपत्ति का खुलासा हो सकता है। खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।