जम्मू कश्मीर। कश्मीर के रहने वाले माजिद मीर इंटरनेट पर छाए हुए हैं और उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. माजिद मीर की तस्वीर वायरल होने की वजह है उनके फेशल फीचर्स, जो बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार से हूबहू मिलते हैं. वायरल तस्वीर में माजिद ने ग्रे शर्ट पहन रखी है और राउंड हैट लगाया है. उनकी तस्वीर देखकर ऐसा लगता है जैसे अक्षय कुमार ने किसी फिल्म के लिए ये लुक बनाया है. माजिद मीर की यह तस्वीर एक फोटो जर्नलिस्ट ने अपने अकाउंट पर शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कश्मीर में सुनील गावस्कर के एक फैन माजिद मीर से मुलाकात हुई." ये तस्वीर जैसे ही इंटरनेट पर आई लोगों को एक ही चीज दिखी वो थी अक्षय कुमार.
कुछ ही देर में लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया कि मीर अक्षय कुमार की तरह लगते हैं. कुछ ने कहा कि मीर की तस्वीर ऐसी लगती है जैसे किसी ने फेसऐप पर अक्षय कुमार की तस्वीर का ओल्ड वर्जन निकाला हो. कुछ लोगों ने ये भी पूछा कि क्या नई फिल्म के लिए ये अक्षय कुमार का नया गेटअप है...? बता दें कि किसी बॉलीवुड एक्टर के हमशक्ल मिलने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट के हमशक्ल मिल चुके हैं.