Breaking

Thursday, August 22, 2019

25 अगस्त को मनेगी अवन्ति बाई जयंती - अखिल भारतीय सेवा के अफसर रहेंगे मौजूद

शिवपुरी। अखिल भारतीय लोधी समाज शिवपुरी द्वारा 25 अगस्त को रानी अवंतिवाई जयंती मनाई जाएगी। इस समारोह में सीनियर आईएएस एनबीएस राजपूत औऱ जीएसटी कमिश्नर लोकेश  लिल्हारे मौजूद रहेंगे।
मुख्य समारोह स्थानीय मानस भवन में सुबह 10 बजे से आरम्भ होगा। इस अवसर पर लोधी समाज के अधिकारी कर्मचारी संघ के चुनाव भी होंगे। इस हेतु विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया संस्थित की गई है।
दोपहर 12 बजे से समाजजनों  की मौजूदगी लोधी जाति के उत्थान, विकास, शिक्षा क्षेत्र में सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।इस चर्चा सत्र में आईएएस एनबीएस राजपूत, आईआरएस लोकेश लिल्हारे एवं विजय बरैया युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। समारोह में समाज के सभी लोग उपस्थित रहेंगे।लोधी समाज के सभी आयोजकों ने समाज के सभी प्रतिभशाली विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे समय पर इस समारोह में मौजूद रहे।