Breaking

Friday, August 30, 2019

नेकी:- पक्षियों की भूख मिटाने 2 बीघा खेत में मक्का लगाने वाले किसान का होगा सम्मान

रिपोर्ट:- सुनिल योगी
देवास। जिले के किसान बाहुल्य गांव बेहरी किसान द्वारा परिंदों के लिए अनूठी पहल में चतुर्मास के दौरान दान करने की परंपरा में अलग-अलग प्रकार का दान देखने में आता है लेकिन बेहरी  के गोवर्धन पाटीदार ने इस दौरान भोमिया जी मंदिर के संत रामदास महाराज द्वारा प्रतिदिन पक्षियों को चावल के दाने एवं अन्य अनाज के दाने खिलाए जाने वाली प्रक्रिया से प्रेरित होकर मालीपुरा के निकट 10 बीघा खेत जिसे रोजगार के हिसाब से रखा उसमें से 2 बीघा खेत में मक्का फसल लगाई और वहां पर रह रहे चौकीदार को निर्देश दिए कि मक्का फसल में से पक्षियों को ना भगाया जाए नतीजा यह निकला कि गर्मी के दिनों में लगाई गई मक्का में सावन माह में भुट्टे लग गए तभी से अभी तक पक्षियों का आने का सिलसिला जारी है प्रतिदिन सुबह एवं शाम हजारों की तादाद में मिट्ठू और चिड़िया कोयल सहित कई प्रकार के पक्षी इस खेत में आकर मक्का के दाने का स्वाद लेते हैं गोवर्धन पाटीदार के अनुसार वर्तमान में 2 माह तक यह फसल खड़ी रहेगी जब तक पूरी तरह पक्षी  खा ना ले इसके बाद इस खेत में अन्य फसल लगाई जाएगी पाटीदार कि इस दान पूर्ण अनूठी नीति के चलते पाटीदार समाज द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा बेरी में चल रही कथा के दौरान आखरी दिन समापन के अवसर पर गोवर्धन पाटीदार का शाल श्रीफल भेंट करके स्वागत ग्रामीण जनों एवं समाज की ओर से किया जाएगा।