Breaking

Wednesday, August 28, 2019

नाबालिग का आधी रात अपहरण कर 3 युवको ने किया बलात्कार, मामला दर्ज

शिवपुरी। पिछोर विधानसभा के भौंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली खोड चौकी के ग्राम बक्सनपुर गांव में रहने वाली एक नाबालिग का 3 युवको ने अपहरण कर बलात्कार कर दिया। पुलिस ने पीडिता के बायानो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार नाबालिग निवासी ग्राम बक्सनपुर अपने घर में 25 अगस्त की रात दो बजे शौच करने के लिए निकली थी तभी आरोपी वीरन सिंह आदिवासी, भोलू वंशकार सहित एक अन्य आरोपी ने बालिका का अपहरण कर झांसी ले गए जहां उसके साथ बारी-बारी से आरोपियों ने बलपूर्वक बलात्कार कर दिया।  
इसके बाद पीडि़ता को अन्य स्थान पर ले जा रहे थे तभी झांसी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया इसके बाद भौंती पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।