आवास डेरा आंगनवाड़ी केंद्र में हुआ बाल शिक्षा केन्द्र जा शुभारम्भ
शिवपुरी। करैरा:- महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड में एक आगनवाडी केंद्र को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया गया। इसी के तहत करैरा की ग्राम पंचायत आवास के आवास डेरा-2 आगनवाडी केंद्र का बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम अरविन्द वाजपेई ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस दौरान सतीश फौजी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामेश्वर यादव सरपंच आवास ,नीरज लोधी जनपद सदस्य ,परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बुनकर , सीआईडी चाई के परियोजना समन्वयक नरेंद्र तिवारी सहित स्थानीय ग्रामीण जन मौजूद रहे । शुभारम्भ पश्चात अतिथिजनो ने केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बुनकर ने सभी सुविधाओं , खेल- खेल में शिक्षा की जानकारी दी। बच्चो ने भी गतिविधियां करके दिखाई । इस दौरान एसडीएम अरविंद वाजपेई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह नए रूप का केंद्र बच्चो में नई शिक्षा का संचार करेगा और बच्चों को मनोरंजन , खेल खेल में शिक्षा मिलेगी इस केंद्र के संचालन से कार्यकर्ता के साथ साथ विभाग के अधिकारियो, हमारी और जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, कि इसके संचालन से आवश्यक सहयोग प्रदान करे और इसे वेहतर बनाए ताकि जो बच्चे नर्सरी या प्ले स्कूल में जाते है वह यही पर सारी शिक्षा पाए जो उन्हें वहां मिलती है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी ने कहा कि उनके दिनारा क्षेत्र की आगनवाडी केंद्र को बाल शिक्षा केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चयन किया गया, इसके लिए वह अधिकारियों के आभारी है। इस केंद्र का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जो आर्थिक तंगी के कारण नर्सरी और प्ले स्कूल की सुविधाओं से वंचित थे।