करैरा। अमोला और सुरवाया थाना पुलिस ने गांजा तस्करी पर आज बड़ी कार्यवाही की है जिसमे 30 किलो गांजा सहित 2 बाइक जप्त कर 5 तस्करो को गिरफ्तार किया गया है जप्त गांजा और बाइको की कीमत 5 लाख रुपए बताई गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब , चरस , गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत यह सफलता मिली है , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवर करैरा एसडीओपी आत्माराम शर्मा के निर्देशन में पुलिस को सूचना मिली यही की अमोला थाना क्षेत्र में कुशवाह होटल के पास कुछ लोग गांजा बेचने के लिए किसी का इंतज़ार कर रहे है सूचना पर पुलिस ने मौके पर दविश दी तो 5 लोग 30 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किए गए इनसे 2 बाइक भी बरामद हुई है गिरफ्तार आरोपियों में ओमप्रकाश मिश्रा उदगवा , धीरेंद्र मिश्रा खडीचा , रवींद्र मिश्रा खडीचा , गजेंद्र रावत सियाऊ , ओमप्रकाश रावत सियाऊ बताए गए है सभी आरोपियों पर थाना अमोला में अपराध पंजीबद्ध किया गया है इस कार्यवाही में अमोला थाना प्रभारी , रिपुदमन सिंह राजावत , सुरवाया थाना प्रभारी रवींद्र सिंह सिकरवार , एएसआई प्रेम लाल पांडे , प्रधान आरक्षक राकेश कछवारे , आरक्षक आलोक जैन , अखिलेश शर्मा , शिवम यादव , सतेंद्र मिश्रा , संजीव श्रीवास्तव , राजेश शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।