Breaking

Saturday, August 31, 2019

रेत माफिया और पुलिस में मुठभेड़; दाे युवकाें की माैत, दाे कांस्टेबल घायल

धौलपुर (राजस्थान)। बसईडांग थाना क्षेत्र में जगदीश का अड्‌डा गांव के पास रेत माफिया व पुलिस के बीच मुठभेड़ हाे गई। दाेनाें ओर की फायरिंग में दाे युवकाें सेवक व भाेलू की माैत हाे गई, जबकि दाे कांस्टेबल ईश्वरी व रूपेंद्र सहित 6 लाेग घायल हुए।
मुठभेड़ के कारणाें काे लेकर अलग-अलग दावे सामने आए। पुलिस ने कहा कि रेत से भरे ट्रैक्टर ने क्यूआरटी टीम की गाड़ी काे टक्कर मारी और भागने लगे। पीछा किया ताे ट्रैक्टर पर बैठे युवकाें ने फायरिंग कर दी। उधर, घायल युवकाें का कहना है कि ट्रैक्टर खाली था। फिर भी पुलिस ने गाेली चलाई।
घायल युवकाें में भरतपुर निवासी देवेंद्र, माेराेली निवासी जीतू, नरेश और भगवानदास शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल में पहुंच गई। तनाव बढ़ने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, सीओ हरिराम मीणा सहित सभी थाना प्रभारी माैके पर पहुंचे।