Breaking

Saturday, August 31, 2019

डॉक्टर पर सवार था इश्क का भूत, प्रेमिका ने 70 लाख से लूटा

आगरा, (उत्तर प्रदेश)। शहर में दांत के डॉक्टर इश्क का भूत सवार हुआ था लेकिन इसके चक्कर उनको भारी कीमत चुकानी पड़ी है। दरअसल डॉक्टर को एक युवती से गहरा प्यार था और उसके इश्क में पागल हो गए थे। आलम तो यह है डॉक्टर इश्क के चक्कर में प्रेमिका के इशारों पर नाचते नजर आये और उसकी हर ख्वाहिश को पूरा करते थे। डॉक्टर लम्बे समय तक इश्क भी लड़ाये लेकिन जब शादी की बात आई तो युवती ने कन्नी काट ली।
प्रेमिका ने डॉक्टर के सर पर सवार इश्क के भूत उस समय उतार जब साफ शादी से इनकार कर दिया और कहा कि तुम इतने मोटे हो कि शादी नहीं कर सकती है। इसके बाद डॉक्टर ने प्रेमिका ने उसपर खर्च 70 लाख रुपये वापस मांगा तो बदले में युवती थाने जा पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ अभद्रता की तहरीर दे दी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों को बुलाया।
पुलिस ने दोनों से बात की तो डॉक्टर को फिर हाथ जोड़कर मामले को खत्म करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक युवती के पिता अपना इलाज कराने सीनियर डॉक्टर के यहां पर आते थे और वहीं ये डॉक्टर सीनियर डॉक्टर के साथ प्रैक्टिस करते थे।
जानकारी के मुताबिक युवती के पिता ने सीनियर डॉक्टर से कहा कि वह चाहते थे कि उनके असिस्टेंट से उनकी बेटी की शादी हो। इसके बाद डॉक्टर और युवती के बीच प्यार का खेल शुरू हो गया। डॉक्टर ने उत्साहित होकर उन्होंने उसे क्रेडिट कार्ड दे दिए। तीन साल में युवती पर 70 लाख रुपये खर्च कर दिए। इस तरह से डॉक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ा।