शिवपुरी। करैरा वन परिक्षेत्र कार्यालय करैरा के प्रांगण में बने मां शारदा मंदिर पर अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है। मंदिर के पुजारी कल शाम को पूजा आरती करने के बाद मंदिर पर ताला लगाकर अपने घर चले गए इसी बीच रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में से माता रानी के चांदी के दो मुकुट, सोने का मंगलसूत्र ,सोने की बिंदियां, एवं मंदिर में लगे साउंड सिस्टम, दान पेटी को तोड़कर लगभग ₹3000 अज्ञात चोर ले गए इस संबंध में मंदिर के पुजारी द्वारा थाना करेरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। आपको बता दें यह करेरा में पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी कई मंदिरों पर चोरी की घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है लेकिन अभी तक किसी भी मंदिर की चोरी को पकड़ा नहीं जा सका है, चोर आए दिन मंदिरों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर बेखौफ घूम रहे हैं, धर्मप्रेमियों की पुलिस प्रशासन से अपील है मंदिर में हुई चोरी पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।