करैरा (शिवपुरी):- तहसील करैरा एवं नरवर के विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 1 सितंबर 2019 को 33 के वी फीडर करैरा एवं नरौआ के ग्रामों में बिधुत मेंटीनेंस कार्य होने से विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जानकारी देते हुए रविप्रकाश तिवारी (प्रबंधक) मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, उप संभाग करेरा ने बताया कि उप केंद्र करैरा, करैरा जेल, श्योपुरा, बेहँगवा, सीहोर, नरौआ तथा अमोलपठा से जुड़े गांवो में विद्युत प्रवाह कल दिनांक एक सितंबर 2019, रविवार को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेगा। विद्युत प्रवाह बंद के समय को आवश्यकता अनुसार घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।