Breaking

Thursday, August 29, 2019

Airtel का धमाकेदार ऑफर - फ्री में मिलेगा 33 जीबी डाटा, बस करें...

मुंबई। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। इस प्लान में लोगों को 33जीबी अतिरिक्त् डाटा फ्री में दिया जा रहा है। इससे पहले एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में भी 1000जीबी तक अतिरिक्त डाटा फ्री में देने की योजना शुरू की है। एयरटेल लगातार रिलायंस जियो के मुकाबले अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान सुधार रही है। 
एयरटेल ने अपने 399 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 33जीबी डाटा फ्री में देने का फैसला किया है। अभी इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा फ्री एसएमएस का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक को निशुल्क नेशनल रोमिंग भी दी जा रही है। इस प्लान से मोबाइल रिचार्ज कराने वालों को रोज 1जीबी 4जी डाटा दिया जाता है। इस प्लान में विंक म्यूजिक और नॉटर्न एंटी वायरस का सपोर्ट फ्री में मिलता है। एयरटेल यह प्लान पूरे देश में बेचती है।