पंधाना (खंडवा) .पंधाना विधानसभा की पूर्व भाजपा विधायक योगिता बोरकर (40) ने अपने पति नवलसिंह बोरकर के खिलाफ शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना व मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाया है। इससे पहले विधायक रहते हुए नवंबर 2015 में योगिता बोरकर ने तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय में परिवाद लगाया था। भाजपा नेताओं की समझाइश के बाद दोनों साथ रहने लगे थे, लेकिन नवलसिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। विधायक पत्नी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे।
गुरुवार रात पूर्व विधायक अपनी बहन, काका व भाई के साथ पंधाना थाने पहुंची। बोरकर ने पुलिस से कहा कि मेरी शादी 17 मई 1996 को समाज के रीति रिवाज से नवलसिंह पिता सुखराम बोरकर के साथ ग्राम कुसुम्बिया में हुई। मेरे तीन बच्चे हैं। शादी के तीन माह बाद से ही पति नवलसिंह छोटी-मोटी बातों को लेकर मारपीट कर गाली-गलौज करते हैं। घर से भगा देते हैं। मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। मुझे मेरी जान का खतरा है, इसलिए मैं अपने काका के घर ग्राम बांदरला में रह रही हूं।
पूर्व विधायक योगिता बोरकर गुरुवार रात पति नवलसिंह के खिलाफ प्रताड़ना व मारपीट की शिकायत लेकर आई थी। जिस पर केस दर्ज किया है।
विनोद सोनी, टीआई पंधाना