Breaking

Wednesday, August 28, 2019

सिंधिया को हरा सांसद बने केपी यादव के खिलाफ सर्व ब्राह्मण समाज ने दिया ज्ञापन, सदस्यता रद्द करने की उठाई मांग

-अशोकनगर कलेक्टर मंजू शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला-
शिवपुरी। सर्व ब्राह्मण समाज शिवपुरी द्वारा महिला कलेक्टर मंजू शर्मा के खिलाफ सांसद केपी यादव द्वारा की गई बेहूदा अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर सदस्यता रद्द किए जाने की मांग एक ज्ञापन के जरिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से ब्राह्मण समाज ने की है।
सर्व ब्राह्मण समाज शिवपुरी के जिलाध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन में कहा कि गुना शिवपुरी से निर्वाचित सांसद डॉक्टर के पी यादव ने अशोकनगर कलेक्टर श्रीमती मंजू शर्मा के खिलाफ जो टिप्पणी की है निंदनीय हैं एक सांसद को मर्यादित भाषा का उपयोग करना चाहिए उनका बयान आपत्तिजनक है जिला ब्राह्मण समाज द्वारा महामहिम महोदय से निवेदन है कि सांसद के उक्त कृत्य पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने हेतु एवं उनकी सदस्यता निरस्त करने की कार्रवाई करें ब्राह्मण समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में विजय शर्मा, अनिल उत्साही, संजय शर्मा, जितेंद्र पांडे, संतोष शर्मा, कपिल भार्गव, प्रदीप बिरथरे, प्रदीप शर्मा पार्षद, शैलेंद्र टेड़िया, राज बिहारी पिपलोदा, आकाश शर्मा, राजेंद्र शर्मा पिंकी, गजेंद्र समाधिया समेत अनेक ब्राह्मण बंधु उपस्थित थे।