दिल्ली। (द्वारका) पोर्न फिल्मों को देख देख कर मानसिक रूप से विकृत होने की कगार पर खड़े हैं कई लोग,इसमे न जाति न धर्म न आयु न लिंग कोई बात मायने नही रखती।दिल्ली पुलिस ने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो मासूम बच्चियों के साथ लगातार छेड़छाड़ करता था. आरोपी पीडोफीलिया बीमारी से ग्रस्त है. पुलिस ने तीन बच्चियों के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस पता लगा रही है की ये अब तक कितनी और बच्चियों को अपना शिकार बना चुका है.
ऐसे सामने आया मामला:-
मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रीक्ट के सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि 24 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे नजफगढ़ थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि एक 12 साल की मासूम बच्ची घर के पास गायब हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके कुछ देर बाद बच्ची अपने आप घर पहुंच गई. लेकिन बदहवास और डरी सहमी थी.
CCTV फुटैज से हुई पहचान:-
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया. बच्ची के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. तभी बीट स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश ने इलाके में लगे करीब 40-50 सीसीटीवी फुटेज की जांच की, सीसीटीवी में एक शख्स संदिग्ध नज़र आया. उसकी फुटेज को जब बच्ची को दिखाया तो उसने पहचान लिया.
दो और बच्चियों ने की शिकायत:-
उसी दौरान थाने पर दो पीड़ित बच्चियां अपने परिवार के साथ पहुंच गई. इन दोनों बच्चियों की उम्र 12 और 14 साल की है. दोनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनको डराकर अपने साथ ले गया था और धमकी दी.
बाइक नंबर से घर पहुंची पुलिस:-
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बच्चियों के बयान के बाद सीसीटीवी की फुटैज और खंगाली गई, जिसमें आरोपी अपनी बाइक पर सवार नजर आया. पुलिस ने आरोपी की बाइक के नंबर के आधार पर उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया.
पोर्न वीडियो देखने का शौकीन है आरोपी:-
आरोपी की नाम पवन कुमार है, जिसकी उम्र करीब 20 साल है. आरोपी टेलरिंग का काम करता है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिछले एक महीने से वह ऐसी वारदात को अंजाम दे रहा था. आरोपी पोर्न वीडियो का शौकीन है, जिस वजह से वह पीडोफीलिया नामक बीमारी से ग्रस्त हो चुका है. आरोपी को याद नहीं है कि वह अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है.