इंदौर। भारत भर में अब तक आपको हर प्रकार के आयोजन देखने मिले होंगे, लेकिन ऐसा आयोजन शायद ही देखा हो. जी हाँ मध्यप्रदेश के इंदौर में 'पत्नी पूजन' समारोह बेहद शानदार तरीके से मनाया गया है.
पति की लंबी आयु की कामना के लिए पत्नी द्वारा करवा चौथ का व्रत रखना आपने सुना होगा. अब ज़रा यह भी देख लीजिये. पहली बार देखने में आया है कि 'पत्नी पूजन' समारोह भी एक आयोजन हो सकता है. समारोह में पति अपनी पत्नी की पूजा कर आशीर्वाद लेता है और पत्नी की लंबी आयु की कामना करता है. यह भव्य अनोखा समारोह पहली बार इंदौर में धूमधाम से मनाया गया. समारोह विकसित, समझदार, सुखी समाज द्वारा आयोजित किया गया था.