मध्यप्रदेश। बुरहानपुर में गुरुवार को नगर निगम में हंगामा हो गया विवाद इतना बढ़ा कि एक निगमकर्मी की बहू ने नगर निगम के उपयंत्री और अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी अनिल गंगराड़े को थप्पड़ जड़ दिया जब अनिल कमिश्नर बीडी भूमरकर के पीछे छुपकर जान बचाने लगे तो महिला ने धक्का देकर उनकी ओर चप्पल फेंक मारी
महिला का आरोप है कि उसकी मां नगर निगम में मजदूरी करती है गत दिवस उसकी बहन की मौत हो जाने के कारण वह गुरुवार सुबह मां की छुट्टी का आवेदन देने नगर निगम उपयंत्री के पास आई थी इस दौरान उन्होंने कहा, शाम को अकेले घर आना मैंने विरोध किया तो धमकाने लगे इससे नाराज महिला दोपहर में अपने पति के साथ आयुक्त से शिकायत करने पहुंची आयुक्त भूमरकर ने महिला के आरोपों का जवाब देने के लिए गंगराड़े को अपने कैबिन में बुलाया उनके आते ही महिला ने हाथापाई शुरू कर दी इस दौरान महिला ने अनिल गंगराड़े को थप्पड़ जड़ दिया और धक्का देकर उनकी ओर चप्पल भी फेंक मारी गंगराड़े ने आयुक्त भगवानदास भूमरकर के पीछे छुपकर किसी तरह खुद को बचाया आयुक्त ने बीच-बचाव कर महिला और उसके पति को शांत किया
महिला ने कहा कि वह नगर निगम में काम करने वाली अन्य महिला कर्मचारियों पर भी बुरी नजर रखता है बावजूद इसके निगम के अफसर और महापौर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते काफी देर तक हंगामा चलने के बाद में निगमायुक्त भूमरकर ने महिला को समझाइश देकर वहां से रवाना कि या नगर निगम में यह हंगामा दोपहर करीब डेढ़ बजे से तीन बजे तक चलता रहा।