Breaking

Tuesday, August 27, 2019

सिकरवार ने सुरवाया व राजावत ने अमोला थाने का पदभार सम्भाला

शिवपुरी। करैरा जिले में हुए फेरबदल के तहत पुलिस थाना सुरवाया पर रविन्द्र सिंह सिकरवार ने पदभार सम्भाल लिया। श्री सिकरवार पूर्व में भी सुरवाया थाना में पदस्थ रह चुके है। पुलिसिंग में तेजतर्रार माने जाने वाले श्री सिकरवार यहां की भौगोलिक स्थिति से परिचित है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध कार्यो पर लगाम कसी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। क्षेत्र में अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि पर लगाम कसी जाएगी।
राजावत ने अमोला थाने का पदभार सम्भाला:-
उक्त फेरबदल में अमोला थाना के नए थाना प्रभारी श्री रिपुदमन सिंह राजावत ने आज पदभार संभाल लिया। श्री राजावत ने पदभार संभालने के बाद पुलिस थाना में पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों की मीटिंग ली। क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के बारे में चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। क्षेत्र में अवैध कारोबार जुआ सट्टा अवैध शराब आदि पर लगाम कसी जाएगी। उन्होंने एसडीओपी श्री आत्माराम शर्मा से भी मुलाकात कर दिशा निर्देश प्राप्त किये।