होशियारपुर। (पंजाब) जिले के तलवाड़ा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दातारपुर के प्रिंसिपल का स्कूल की 2 महिला शिक्षकों के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। प्रिंसिपल महिला शिक्षिक के साथ अश्लील हरकतें करते दिख रहा है। प्रिंसिपल के दो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं।
इस शर्मनाक हरकत का जब गांव के सरपंच को पता चला तो उसने इलाके की बदनामी होते देख प्रिंसिपल को तुरंत अपना तबादला वहां से करवाने के लिए कह दिया है, जबकि दोनों महिला शिक्षकों को सुधरने का एक मौका दिया है।
एक वीडियो क्लिप में महिला शिक्षिका प्रिंसिपल के कार्यालय में प्रवेश करती है। उसके बाद दोनों आलिंगन करने के बाद अश्लील हरकतें करते हैं फिर शिक्षिका प्रिंसिपल के पैर छूती है।
फिर दोनों अलग हट जाते हैं और महिला शिक्षिका और प्रिंसिपल आपस में कुछ बात करते हैं। दोनों एक बार फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं। आरोपी स्कूल प्रिंसिपल महिला के साथ फिर अश्लील हरकतें करता दिखाई देता है। दोनों एक बार फिर एक दूसरे को गले लगाते हैं और महिला दोबारा उसके पैर छूती है।
दूसरे वीडियो क्लिप में एक अन्य शिक्षिका आरोपी के दाहिने ओर बैठी हुई है और हस्ताक्षर करने के लिए एक रजिस्टर आगे बढ़ाती है। आरोपी प्रिंसिपल फोन पर किसी से बात कर रहा है। इस बीच वह महिला के गा’ल पर किस करता है।
अश्लील हरकतों के वीडियो जैसे ही वायरल हुए आरोपी प्रिंसिपल और वीडियो में दिखाई दे रही दो शि’क्षि’का’ओं ने स्कूल आना बंद कर दिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ जांच बैठा दी है।