भोपाल| स्कूल शिक्षा विभाग के बाद राज्य शिक्षा केंद्र ने भी दस कैडर के 220 संविदा कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिए। संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। इनमें प्राेग्रामर, सब इंजीनियर, सहायक परियोजना समन्वयक, एमआईएस समन्वयक, अकाउंटेंट आदि शामिल हैं।