Breaking

Saturday, August 31, 2019

कांग्रेस नेत्री ने सड़क पर वकील को पीटा, बोलीं- उसके पास है मेरा अश्लील VIDEO

गुना में आज एक महिला कांग्रेस नेता ने बीच सड़क पर एक वकील की पिटाई कर दी. वकील ने भी महिला नेता को चांटे जड़ दिए. महिला नेता ने इन वकील साहब के खिलाफ रेप की शिकायत थाने में दर्ज करा रखी है.
ब्लैकमेल करने का आरोप:-
कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय महिला नेता ने वकील अरविंद श्रीवास्तव के साथ मारपीट कर दी. महिला नेता का कहना है कि अरविंद उन्हें एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. अरविंद के साथ उनका साथी शिवकुमार रघुवंशी मिलकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.
सड़क पर चले लात-घूंसे:-
इसी उठापटक के बीच आज जब दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने पड़ गए तो दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले. आरोपी अरविन्द श्रीवास्तव भी कांग्रेस नेता हैं. बताया जा रहा है कि एक समय में राजनीति में दोनों साथ थे. बाद में महिला नेता ने आरोन थाने में अरविंद श्रीवास्तव के खिलाफ रेप की धाराओं में FIR दर्ज करवा दी. उसके बाद से दोनों में लगातार टकराव चल रहा है. कांग्रेस नेताओं के बीच सार्वजनकि रूप से हुए झगड़े को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता नाखुश हैं.