Breaking

Monday, September 9, 2019

10वीं कक्षा की छात्रा के साथ जीजा ने दुष्कर्म कर अश्लील फोटो किए वायरल, मामला दर्ज

शिवपुरी, (एमपी) बदरवास। गांव से दूर बदरवास में किराए से कमरा लेकर रहने वाली कक्षा 10वीं की छात्रा से उसी के रिश्ते के जीजा ने दुष्कर्म किया। दूसरी बार छात्रा ने संबंध बनाने से मना कर दिया तो आरोपी जीजा ने अश्लील फोटो वायरल कर दिए। पीड़िता की रिपोर्ट पर बदरवास थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं की छात्रा अपनी सहेली के साथ बदरवास कस्बे में कमरा किराए से लेकर रहती थी। 10-12 दिन पहले सहेली अपने घर चली गई। इसी दौरान ममेरी बहन का पति (जीजा) कमरे पर आ गया। यहां जबरन शारीरिक शोषण किया और फोटो खींच लिए। लोकलाज के डर से पीड़िता ने कुछ नहीं कहा। आरोपी ने दूसरी बार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। जब छात्रा राजी नहीं हुई तो आरोपी ने वाट्सएप पर अश्लील फाेटो वायरल कर दिए। पीड़िता शनिवार को बदरवास थाने आई। पुलिस ने आरोपी विजमल पुत्र सगन भील निवासी रामपुरी के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू कर दी है।