Breaking

Tuesday, September 10, 2019

बंदूक के बल पर पति के सामने महिला से किया 4 बदमाशों ने गैंगरेप, 2 हिरासत में

बिजनौर। (उत्तर प्रदेश) के अमरोहा में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की वारदात ने 2016 के बुलंदशहर गैंगरेप की खौफनाक यादों को ताजा कर दिया है। 25 साल की महिला अपने पति के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रही थी। आरोप है कि इसी दौरान हथियारबंद दरिंदे उसे करीब के एक खेत में खींचकर ले गए और पति के सामने ही बंदूक दिखाकर सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। 
गैंगरेप की यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसके पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके ऊपर गोली चला दी। पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस संदिग्धों की धरपकड़ के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। 
पीड़िता के मुताबिक वह अपने पति के साथ बिजनौर से अमरोहा के एक गांव में डॉक्टर के पास जा रही थी। पीड़िता ने इस दिल दहला देने वाली वारदात के बारे में हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'मेरे पति और मैं शनिवार शाम को एक ई-रिक्शा में सवार होकर चांदपुर से लौट रहे थे। जब मैं अपने माता-पिता के गांव के पास पहुंची तो उसी गांव के चार लोग- उस्मान, इमामुद्दीन, राशिद और रियाजुल ने हमारे ई-रिक्शा को रोक लिया। हमलावरों ने लूटपाट करते हुए ड्राइवर को धमकाया। डर के मारे वह वहां हमें छोड़कर भाग गया। ' 
पीड़िता ने आगे बताया, 'चारों हमलावर मुझे एक पास के खेत में ले गए और बंदूक के बल पर गैंगरेप किया। जब मेरे पति ने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनकी बांह में गोली मार दी और चाकू घोंप दिया। मदद के लिए गुहार लगाने पर कुछ राहगीर और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। हमने घटना के बारे में पुलिस को बताया।' 
अमरोहा के एसपी विपिन टाडा का कहना है, 'महिला की शिकायत के आधार पर हमने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पीड़िता के दावे के उलट पति की बांह पर कोई बुलेट इंजरी नहीं मिली है। हम केस की जांच कर रहे हैं।'