Breaking

Tuesday, September 10, 2019

हीरो मोटर्स ला रहा नई BIKE स्प्लेंडर, जानें क्या होगा खास, बीएस6 मॉडल लाने की तैयारी

दिल्ली। स्प्लेंडर आई स्मार्ट 110 का बीएस6 मॉडल लाने की तैयारी में है। यह बाइक कंपनी का पहला बीएस6 मॉडल होगी। नई स्प्लेंडर हीरो की डीलरशिप के लिए डिस्पैच होनी शुरू हो गई है। अभी इसे ट्रेनिंग और बाइक से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए डीलरशिप पर पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसकी लॉन्चिंग जल्द होगी। 
बाइक के डिवेलपमेंट से जुड़े एक व्यक्ति ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 इस सप्ताह के शुरू में डिस्पैच की गई थी और कुछ डीलरशिप पर जल्द पहुंचने लगेगी। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। 
एक सूत्र ने बताया कि बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 की कीमत मौजूदा मॉडल से 12-15 पर्सेंट ज्यादा होगी। इसका मतलब है कि नई बाइक करीब 6-7 हजार रुपये महंगी होगी। अभी इस बाइक की शुरुआती कीमत 56,280 रुपये है। 
हीरो मोटोकॉर्प ने जून में इस बाइक के लिए इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (ICAT) से बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल किया था। इसी के साथ हीरो मोटोकॉर्प बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल करने वाली देश की पहली टू-वीलर कंपनी बन गई थी। बता दें कि बीएस6 एमिशन नॉर्म्स अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगे।
इंजन पावर:- 
स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के मौजूदा मॉडल में 109.15 cc, एयर-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.4 hp का पावर और 5,500 rpm पर 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 मॉडल का पावर आउटपुट भी मौजूदा मॉडल के बराबर ही रहने की उम्मीद है।