Breaking

Friday, September 20, 2019

मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप रैकेट पकड़ा, 4 महिलाएं हिरासत में, IAS-IPS अफसर और नेता बने शिकार

भोपाल. मध्य प्रदेश इंटेलिजेंस पुलिस प्रदेश में हनी ट्रैप रैकेट को खंगाल रही है. बुधवार देर रात उसी सिलसिले में भोपाल में 4 युवतियों सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की ख़बर है. इनके खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज की गई थी. इंदौर पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस और ATS ने अभियान चलाकर इन्‍हें पकड़ा है. इंदौर पुलिस युवतियों को लेकर रवाना हो गई है.
इंदौर में FIR;-
भोपाल में जल्द ही हनी ट्रैप रैकेट का खुलासा हो सकता है. चार महिलाओं को ATS ने हिरासत में लिया है. इंदौर में हुई शिकायत के आधार पर इन्हें पकड़ा गया है. इंदौर में पुलिस ने FIR दर्ज की थी. उसकी निशानदेही पर ही ATS और भोपाल पुलिस ने बुधवार रात को कार्रवाई की. ख़बर है कि कई नेताओं और अफसरों को ब्लैकमेल किया जा रहा था. ये महिलाएं इंदौर में फ़ोन पर कुछ लोगों को धमका रही थीं, जबकि भोपाल में नेताओं और अफसरों को अपना शिकार बना चुकी हैं.
अब इंटेलिजेंस पुलिस हनी ट्रैप के रैकेट को खंगाल रही है. ATS और भोपाल पुलिस ने कोटरा नेहरू नगर, पिपलानी और अयोध्या नगर से इन चारों महिलाओं को पकड़ा है. साथ में कुछ और लोगों को हिरासत में लिए जाने की ख़बर है. रैकेट का पता लगाने के लिए इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
IAS-IPS अफसर और नेता शिकार:-
कुछ महीने पहले एक सीनियर आईएएस अफसर को ब्लैकमेल किया गया था. इस बाबत एक वीडियो भी वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि कई और आईएएस, आईपीएस अफसर और नेता हनी ट्रैप रैकेट का शिकार हो चुके हैं. पुलिस कार्रवाई में इसका ख़ुलासा हो सकता है. सीनियर आईएएस अफसर के हनी ट्रैप का खुलासा होने के बाद इंटेलिजेंस पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही थी. बताया जा रहा है कि एक युवती को भोपाल की पॉश रिवेरा टाउनशिप से पकड़ा गया है. यह यहां एक पूर्व मंत्री के घर में किराए पर रह रही थी. जिन महिलाओं को हिरासत में लिया गया है, उनमें से एक का कुछ समय पहले वीडियो वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि युवतियों के मोबाइल फोन से बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक वीडियो और डेटा मिला है.