Breaking

Friday, September 20, 2019

अपराध की दुनिया छोड़ चुके बदमाशों को SP अमित सिंह से मिला माफी का तोहफा

जबलपुर. मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस कंट्रोल रूम में शाम को शहर के सभी शातिर अपराधियों की क्लास लगाई गई. एसपी श्री अमित सिंह के निर्देश पर सभी थानों में दर्ज निगरानीशुदा बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया, जिनसे एसपी ने न सिर्फ उनके अपराधों की जानकारी ली, बल्कि उन्हें जमकर फटकार लगाई और भविष्य में कभी अपराध न करने का संकल्प भी लिया. इस दौरान करीब 12 से अधिक थानों में दर्ज 100 से ज्यादा अपराधियों को लाया गया था. एसपी अमित सिंह जहां सख्त लहजे में उन्हें अपराध करने के लिए डांट रहे थे, तो वहीं उनके नाम और अपराध करने के तरीकों पर चुटकी भी ले रहे थे, जिससे माहौल हंसी-मजाक में बदल गया.
थाना प्रभारी को भी पड़ी फटकार:-
इस दौरान थाना प्रभारी भी एसपी की फटकार से नहीं बच सके. दरअसल कई थाना प्रभारी अपराधियों को न तो सही ढंग से पहचानते थे और न ही उनके अपराधों की जानकारी थी. यह प्रयास सोशल पुलिसिंग के तहत किया गया है, जिसमें न सिर्फ अपराधियों को अपराध से दूर किया जा सके बल्कि दूसरे लोगों को भी अपराधी बनने से रोका जा सके. इसके साथ ही सभी थाना प्रभारी भी अपने क्षेत्र के अपराधियों को पहचान सकें.
एसपी श्री अमित सिंह ने कही ये बात:-
एसपी श्री अमित सिंह का कहना है कि पुलिस गाइड लाइन में कुछ अपराधियों को माफी देने का प्रावधान है,जिसके तहत रूटीन चैकिंग से उन्हें निजात मिल सकती है. ऐसे अपराधी जो गलत राह छोड़कर अपना परिवार बसा चुके हैं और अब कई सालों से उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है उन्हें बुलाया गया था. उन्हें नए जीवन की शुभकामनाओं के साथ ही माफी दी गई है.