मथुरा, (यूपी)। धार्मिक नगरी मथुरा एक बार फिर शर्मसार हुई है. यहां खाकी पर भरोसा करने वाली एक विदेश महिला के साथ दो पुलिसकर्मियों ने महीनों तक रेप किया. महिला की शिकायत पर मथुरा शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और महिला का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मथुरा शहर कोतवाली पहुंची किर्गिस्तान की रहने वाली महिला ने शिकायत की है कि पिछले 5 महीने से वर्दी वाले ही मदद के नाम पर बहलाकर उसके साथ बलात्कार (रेप) कर रहे थे. पीड़िता की मानें तो वो लखनऊ जा रही थी, इस दौरान उसकी मुलाकात आगरा फोर्ट पर तैनात सिपाही धर्मेंद्र गिरी से हुई. इसने वीजा बनवाने में मदद का भरोसा दिया और बहला-फुसलाकर उससे रेप किया. आरोपी धर्मेंद्र ने इसकी वीडियो क्लिप भी बना ली, बाद में उस क्लिप के आधार पर उसने कई बार रेप किया. यही नहीं बाद में अपने साथी आकाश पवार से भी उसकी इज्जत तार-तार कराई. दोनों सिपाहियों से आजिज आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे थे:-
पुलिस ने भी मामला विदेशी से जुड़ा होने के कारण तत्काल आगरा फोर्ट पर तैनात सिपाही आकाश पवार और धर्मेंद्र गिरी पर IPC की धारा 376 (2)n और 506 में केस दर्ज कर लिया है. तहरीर के अनुसार दोनों आरोपी सिपाही आगरा जीआरपी फोर्ट पर तैनात हैं और वीडियो वायरल कराने के नाम पर विदेशी महिला से रेप कर रहे थे. पुलिस अब महिला का मेडिकल जांच करा रही है और साथ ही संबंधित होटल संजय रॉयल के सीसीटीवी फुटेज ख़ंगाल कर घटना के सबतों को जोड़ने में लगी हुई है. मामले मे सीओ सिटी राकेश कुमार ने कहा महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच की जा रही है.