UPSC recruitment exam 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम डेट जारी कर दी है. ये एग्जाम 20 अक्टूबर 2019 को होना तय हुआ है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट जिन पदों के लिए होगा उसमें 7 पद शामिल हैं. इन पदों में मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में डिप्टी आर्किटेक्ट, Directorate General of Civil Aviation में असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ ऑप्रेशन, चीफ एडवाइज़र (कोस्ट) के ऑफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर (कोस्ट), डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेन्डिचर, वित्त मत्रांलय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा अधिकारी का पद शामिल है.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इन पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट टेस्ट (CBRT) 20 अक्टूबर 2019 को सुबह 9:30 से 11:30 तक होगा. इन पदों के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा.
इन स्टेप्स में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:-
-upsc.gov.in पर जाएं.
-'डाउनलोड एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
-रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर एंटर करें.
-एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
-एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट भी लें.
इन पदों के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम इन शहरों में आयोजित किया जाएगा. भोपाल, कलकत्ता, दिल्ली, नेशनल कैपिटल रीजन (NCR), दिसपुर, चेन्नई, नागपुर, लखनऊ, जम्मू और पोर्ट ब्लेयर.