पन्ना. मध्यप्रदेश केपन्ना की खदानें इन दिनों यहां के मजदूरों पर मेहरबान हैं। एक सप्ताह में यहां ठेके पर उथली खदान लेने वाले कईमजदूरों को जेम्स क्वालिटी के हीरे मिले हैं। बुधवार को भी यहां एक मजदूर अब्दुल सलीम को खदान से 5 कैरेट 68 सेंट का जेम क्वालिटी का हीरा मिला।
अब्दुल सलीम ने बताया कि कुछ महीने पहले पत्नी अमरीन सुमेरा के नाम से सरकोहा में खदान लीज पर ली थी। खदान लेने के बाद ही उन्होंने खुदाई शुरू कर दी। करीब छह महीने से कंकड़-पत्थर के अलावा कुछ नहीं निकला। लेकिन, बुधवार को तब उनकी किस्मत खुल गई जब उन्हें हीरा मिला।इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
अब्दुल कहते हैं कि अमरीन की बड़ी तमन्ना थी की खदान में उसे हीरा मिल जाए। पत्नी की जिद के चलते ही उन्होंने खदान लीज पर ली थी।हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि सरकोहा में एक हफ्ते में तीसरा हीरा मिला है। उन्होंने बताया कि अब्दुल को मिले हीरे की क्वालिटी अच्छी है।हीरे को ऑफिस मेंजमा कर लिया गया है। विशेषज्ञ इसकी कीमत तय करेंगे।