शिवपुरी/करैरा:- विधानसभा क्षेत्र करैरा के बिधायक जसमन्त जाटव को मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मंडल का सलाहकार सदस्य मनोनीत किया है। शासन अधिसूचना के माध्यम से मप्र राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मंडल का गठन किया गया है। उक्त मंडल में सलाहकार सदस्य के रूप में मप्र शासन ने करैरा बिधायक को सलाहकार सदस्य मनोनीत किये जाने पर प्रदेश के वरिष्ठ नेतृत्व सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो सहित बिधायक जसमन्त जाटव ने आभार ब्यक्त किया है। सलाहकार मंडल की प्रथम बैठक प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में 27 सितम्बर 2019 को बल्लभ भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमे करैरा विधायक जसमन्त जाटव शामिल होकर अनुसूचित जाति के लोगो का नेतृत्व कर अपने सुझाव साझा करेंगे। बिधायक जसमन्त जाटव को सलाहकार सदस्य मनोनीत किये जाने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि संदीप माहेश्वरी, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव मानसिंह फौजी, सगीर खान, रवि गोयल, पुरुषोत्तम रावत, बीनस गोयल, सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।