महेसाणा, (गुजरात)। तहसील के अंबासण गांव के 34 वर्षीय किरण भाई बलदेव भाई पटेल ने अपनी शादी के लिए वडोदरा निवासी दलाल संतोष के सम्पर्क में आए। उसने उनका परिचय अंडाला गांव के राजू उर्फ सलीम से कराया। सलीम ने सोनल को शादी के लिए मनाया। तब किरण भाई ने सोनल को शादी के लिए एक लाख चालीस हजार रुपए देकर भरुच कोर्ट में शादी कर ली।
एक सप्ताह बाद गई, तो लौटी ही नहीं:-
शादी के बाद एक हफ्ते बाद सोनल की मां आई और उसे ले गई। इसके बाद उसे भेजने से ही इंकार कर दिया। सोनल को वापस लाने के किरण भाई ने चार बार ससुराल के चक्कर लगाए। उनसे कहा गया कि पत्नी चाहिए तो 50 हजार रुपए और दो। हारकर उसने लांघणज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसके दो महीने बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर में किरण भाई एसपी की शरण में पहुंचे और उन्हें अपनी आपबीती बताई।