Breaking

Monday, September 30, 2019

अब एयरटेल के इस रिचार्ज पर मुफ्त मिलेगा लाखों रुपए का जीवन बीमा

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक एयरटेल व भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के बीच एक करार हुआ है। इस करार के तहत अगर एयरटेल कस्टमर अपने नंबर पर 599 रुपए का रिचार्ज करवाता है तो उसे प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस प्रतिदिन प्राप्त होंगे। एयरटेल के इस प्लान की खास बात यह है की इस रिचार्ज के साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से 4 लाख रुपए का जीवन इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा।
इस रिचार्ज की वेलिडिटी व इंश्योरेंस कवर की वैधता 84 दिनों की होगी। अगर कस्टमर 84 दिनों बाद फिर से यही रिचार्ज करवाता है तो इस इंश्योरेंस कवर की वैधता फिर से 84 दिन बढ़ जाएगी। आईआरडीए के अनुसार भारत में इंश्योरेंस का प्रसार देश की कुल जनसंख्या के 4 प्रतिशत से भी कम है, जबकि मोबाइल का प्रसार लगभग 90 फीसदी है। एक अनुमान के मुताबिक भारत में साल 2022 तक लगभग 830 मिलियन स्मार्टफोन उपभोक्ता हो जाएंगे। एयरटेल एवं भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का यह इनोवेटिव प्रिपेड बंडल देश के ग्रामीण इलाकों सहित पूरे भारत में एयरटेल की गहरी वितरण पहुंच के साथ इंश्योरेंस के मामले में भारती एक्सा लाइफ की विशेषज्ञता का समावेश करेगा।
इससे लाखों भारतीय जो बिना इंश्योरेंस के हैं उन्हें सिर्फ अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कराने पर ही हर बार जीवन बीमा का लाभ मिल जाएगा। इंश्योरेंस से जुडी सारी प्रकिया कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाए इसके लिए एयरटेल ने इसे पूर्ण रूप से डिजिटल कर दिया है। अगर कोई भी ग्राहक इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें पहले रिचार्ज के बाद एसएमएस, एयरटेल थैंक्स ऐप या फिर एयरटेल रिटेलर के माध्यम से इंश्योरेंस के लिए आवेदन प्रस्तुत कराना होगा।