Breaking

Monday, September 23, 2019

कांग्रेस नेता मानसिंह फौजी ने की शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी से मुलाकात, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की मांग

शिवपुरी। करैरा के कांग्रेस युवा नेता मानसिंह फौजी ने विगत दिवस शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी से मुलाकात कर उन्हें करैरा क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों की शिक्षा की स्थिति से अवगत कराया तथा उसमें सुधार किए जाने की मांग की।
श्री फौजी ने शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी को बताया कि करैरा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है जिस कारण करैरा क्षेत्र के बच्चों की बुनियादी शिक्षा काफी कमजोर हो रही है, क्योंकि करैरा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा ग्रामीण परिवेश में बसा हुआ है ऐसी स्थिति में करैरा क्षेत्र के विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की आवश्यकता है जिससे  करैरा क्षेत्र के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।