दिल्ली। समयपुर बादली में अवैध संबंधों में बाधा बनने पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के समय युवक अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ सो रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, 24 साल का सोनू बादली गांव में रहता था। वह पेशे से ड्राइवर था और तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी। दंपति का डेढ़ साल का बेटा भी है। रविवार रात सोनू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने गया था। सुबह हिमानी ने देखा कि पति अचेत पड़ा हुआ है तो उसने परिजनों को सूचना दी। सोनू के पिता माधो सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सीडीआर से खुला राज:-
पुलिस के अनुसार, शव की हालत देखकर लग रहा था कि युवक की हत्या गला घोटकर की गई है। मामले की जांच एसएचओ अक्षय कुमार के नेतृत्व में टीम कर रही थी। घटना के वक्त सोनू के साथ हिमानी थी, जिसे वारदात का पता तक नहीं चला। एसआई मनीष ने शक के आधार हिमानी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। जांच में मालूम हुआ कि वह एक नंबर पर लगातार फोन करती थी। वारदात वाली रात भी उसने इस नंबर पर फोन किया था। जांच में यह नंबर पड़ोस में रहने वाले युवक सागर का निकला। पुलिस ने हिमानी और सागर से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई उगल दी।
बेहोश करने के बाद गला घोट दिया:-
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि रात को हिमानी ने छत का दरवाजा खोलकर सागर को घर में बुलाया। फिर रस्सी से गला घोटकर सोनू की हत्या कर दी गई। घटना के समय सोनू ने कोई प्रतिरोध नहीं किया, क्योंकि सोनू को बेहोशी की दवा खिला दी थी।