Breaking

Monday, September 23, 2019

युवा मोर्चा ने पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका

शिवपुरी/करेरा:- भाजपा युवा मोर्चा ने पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में हेमंत शर्मा जिला महामंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं युवा मोर्चा के महामंत्री सोनू खटीक के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकताओं के साथ मुख्यमंत्री का पुतला फूंका है पुतला फूंकते समय जिला महामंत्री हेमंत शर्मा ने कमलनाथ सरकार को किसान और गरीबों की विरोधी सरकार बताया और कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ी कीमतों से किसान, व्यापारी, मजदूर, आमजन और गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
सोनू खटीक महामंत्री ने कमलनाथ सरकार को अपने वादे से मुकरना कहा है क्योंकि कमलनाथ सरकार ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाला वैट कुछ प्रतिशत कम कर दिया जायेगा जिससे पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट आ जायेगी लेकिन आज कमलनाथ सरकार ने ही 5% वैट और बढ़ा दिया  जिससे 2.91 रू पेट्रोल एवं 2.86 रू डीजल पर बढ़ गए हैं जिससे किसान, मजदूर, व्यापारी और आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। इससे बढे दामों के विरोध में युवा मोर्चा महामंत्री करैरा सोनू खटीक के नेतृत्व में पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करते समय युवा मोर्चा जिला महामंत्री हेमंत शर्मा, मंडल अध्यक्ष राहुल पहारिया, मंडल महामंत्री सोनू खटीक, अरविन्द गेडा, मनोज विश्वकर्मा, आदि कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।