Breaking

Tuesday, September 24, 2019

सुनिए सिंधिया महाराज क्षेत्र में अवैध उत्खनन को बढ़ावा देकर आपके चहते करैरा पोहरी के दो बड़े नेता कर रहे आपकी छवि धूमिल

शिवपुरी/करैरा:- अंदर खाने से विशेष खबर आ रही है कि करैरा में पिछले कई दिनों से बन्द रेत का अवैध उत्खनन आज से फिर प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमे कुछ जिम्मेदार अधिकारी जैसे माइनिंग, पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत की भी सूचना मिल रही है। बता दें कि कुछ समय से करैरा क्षेत्र के खैरा, कटेंगरा, जुझाई, मगरौनी ओर थरखेड़ा खदान को लेकर आपके खासमखास पोहरी और करैरा के दो बड़े जिम्मेदार नेताओं में आपसी जंग चल रही थी। जिसका मामला शिवपुरी के एक बड़े अधिकारी के केबिन में भी पहुंच चुका था। अधिकारी इसे दोनो नेताओं की आपस की बात कहते हुए ये कहकर निकल लिए थे कि ये झगड़ा आप आपकी पार्टी स्तर से निपटाओ। इसके बाद एक मीटिंग हुई जिसमें सब कुछ तय होकर आज दोनो के आदमी खैरा, थरखेड़ा, कटेंगरा ओर जुझाई कि खदानों पर पहुंचने की खबरें मिल रही हैं। इतना ही नही बाकायदा इनके द्वारा वसूली हेतु हाइवे के एक होटल पर व ग्राम राजगढ़ में एक घर किराए से लेकर वसुली हेतु आदमी बिठा दिए है जो प्रति डम्फर 2 हजार के हिसाब से वसूली करके इन बड़े नेताओं की जेब भरेंगे ओर महाराज आपकी छवि को धूमिल करेंगे। लेकिन आपकी छवि की परवाह किये बगैर दो विधानसभाओं के दो नेताओं की मीटिंग के बाद अवैध उत्खनन का खेल जोर शोर से शुरू हो चुका है।
सीहोर में बड़े स्तर पर अवैध उत्खनन की तैयारी:-
करैरा के सीहोर में तो रेत माफियाओ की बड़ी डीलिंग इन नेताओं से हो चुकी है और उसमें हिस्सा फिक्स कर जल्द ही पनडुब्बी व पोकलेन मशीने सिंध में उतार बड़े स्तर पर अवैध उत्खनन की तैयारी चल रही है। अब देखना यह है कि कितने दिन में यहां कारोबार शुरू होने वाला है।