चंडीगढ़: जल्द ही हेलोवीन आनेवाला है, ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर देनेवाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. ये वीडियो चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च अस्पताल का है. यहां के सीसीटीवी कैमरे में लोगों के रोएं खड़े कर देनेवाली वारदात रिकॉर्ड हुई है. जी हां वीडियो में व्हीलचेयर खुद ही चलती हुई दिखाई दे रही है. इस व्हीलचेयर पर कोई भी नहीं बैठा था और ये अपने आप चलने लगती है. आपने आप चलती हुई चेयर को देखने के बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि तेज हवा की वजह से व्हीलचेयर चल रही होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लोग बहुत डर रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड का न्यूजफेयर ने इंटरव्यू लिया. उन्होंने कहा, "मैं पानी पीने के लिए बाहर आया था और मैंने व्हीलचेयर को अपने आप आगे बढ़ते देखा था." सीसीटीवी फुटेज में व्हीलचेयर को कुछ रखी हुई कुर्सितों के ग्रुप से निकलकर अस्पताल के रैम्प पर चलता हुआ देखा जा सकता है. स्थिर कुर्सियों के एक समूह से निकलता हुआ दिखाया गया है और फिर अस्पताल के रैंप में गुजरते हुए व्हीलचेयर बाहर चली जाती है. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड मनोज भी साफ़ साफ दिखाई दे रहे हैं, वो भी ये देखकर चौंक गए. लेकिन इस बारे में उन्होंने कहा कि,' ये सिर्फ तेज हवा थी और कुछ नहीं'.
देखें वायरल वीडियो:-
अगर आप वीडियो को ध्यान से देखते हैं, तो व्हीलचेयर अपने आप चलती है, थोड़ी रूकती है और फिर तेजी से चलने लगती है. वीडियो में झाड़ियों को आप तेजी से हिलते हुए देख सकते हैं. कुमार ने आगे कहा, "मुझे भी बहुत ठंड लग रही थी." घोस्ट हन्टर्स का मानना है कि ठंड हवा के झोके किसी की उपस्तिथि का संकेत देते हैं. इस व्हीलचेयर के चलने का कारण कोई भूत था या हवा इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है.