Breaking

Thursday, September 26, 2019

सलमान के बॉडीगॉर्ड ने यूपी के इस शहर में मचाया जमकर उत्पात, जाल मंगाकर बमुश्किल पुलिस ने किया काबू

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पीर गैब मोहल्ले में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बॉडी बिल्डर ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. उसने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले और लोगों पर हमला किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस को भी उस शख्स को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालात ये थे कि दर्जनों लोगों की भीड़ के साथ पुलिस उस शख्स को काबू नहीं कर पा रहे थे. आखिरकार पुलिस ने फायर ब्रिगेड से जाल और रस्सी मंगवाई. काफी पसीना बहाने के बाद बॉडी बिल्डर को काबू पाया गया.
दरअसल मुगलपुरा कोतवाली इलाके के पीर ग़ैब मोहल्ले का ये मामला है. दर्जनों लोगों की भीड़ से अकेला बॉडी बिल्डर काबू नहीं हो पा रहा था. पता चला कि युवक का नाम अनस है. बताया जा रहा है कि अनस मुंबई में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की बॉडीगार्ड टीम का हिस्सा है. अनस मुंबई से कुछ दिन पहले ही अपने घर मुरादाबाद आया हुआ था. यहां अचानक उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और उसने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया.
इस दौरान उसने कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले. पुलिस उसे पकड़कर जिला अस्पताल ले गई है.
बरवालान चौकी इंचार्ज मोहम्म्द राशिद खान का कहना है कि युवक का नाम अनस है. यह पीर गैब मोहल्ले में रहता है. ये मुंबई में बाउंसर है. इसने शायद कोई नशा आदि किया है, जिससे इसके दिमाग पर असर हो गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है, युवक का मेडिकल कराया जा रहा है.