Breaking

Monday, September 16, 2019

पत्थर माफियाओं ने DFO पर बोला हमला, बाल-बाल बची जान

रोहतास. बिहार के सासाराम में डीएफओ (DFO) प्रद्युम्‍न गौरव की गाड़ी पर पत्थर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में डीएफओ की स्कॉर्पियो का शीशा टूट गया वहीं डीएफओ बाल-बाल बच गए. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया के पास चांदनी चौक की बताई जाती है.
छापेमारी के लिए निकले थे डीएफओ:-
बताया जाता है कि रविवार की सुबह डीएफओ अवैध पत्थर कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए निकले थे. इसी दौरान करवंदिया के पास उन्होंने पत्थर लदा दो ट्रैक्टर पकड़ कर ला रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार कुछ लोगों ने आकर ट्रैक्टर को घेर लिया और जबरन छुड़ा कर ले गए. इस दौरान लोगों ने डीएफओ की स्कॉर्पियो पर पथराव कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया.
हमले पर साधी चुप्पी:-
हमले के बाद डीएफओ किसी तरह से वहां से अपने दल-बल के साथ निकल सके. इस संबंध में फिलहाल डीएफओ कुछ भी कह नहीं रहे हैं. गौरतलब है कि पहले भी वन विभाग की टीम पर इस इलाके में कई बार हमले हो चुके हैं. इस इलाके में पत्थर माफियाओं का खासा प्रभाव है.