Breaking

Thursday, September 26, 2019

IPS अधिकारी ने पुनः की UPSC की तैयारी ओर बन गयी IAS अफसर 241वीं रैंक से 40वीं रेंक पे पहुची

आईएएस सक्‍सेस स्‍टोरी:- सीरीज में आज कहानी एक ऐसी अफसर की है, जिन्‍होंने न केवल UPSC की परीक्षा क्रैक की, बल्‍कि पहली बार में अपनी रैंक से खुश न होकर उन्‍होंने दोबारा तैयारी शुरू कर दी. इस दौरान उन्‍होंने जी तोड़ मेहनत और सटीक रणनीति के दम पर उन्‍होंने यूपीएससी की परीक्षा में 241 वीं रैंक से देश भर में 40वीं रैंक हासिल की. इस अफसर का नाम है गरिमा अग्रवाल.
दरअसल मध्‍यप्रदेश से ताल्‍लुक रखने वाली गरिमा अग्रवाल ने साल 2017 में पहली बार UPSC की परीक्षा दी थी. इस दौरान उन्‍होंने 241वीं रैंक हासिल की थी. वे आईपीएस अफसर बन गई थीं. फिर उन्‍होंने जॉब में रहते हुए दोबारा तैयारी शुरू की और साल 2018 में परीक्षा दी. जून 2018 में प्रीलिम्‍स की परीक्षा पास कर ली और फिर सितंबर 2018 में वे इंटरव्‍यू के लिए चुनी गई थीं. इसमें पास  होने के बाद 27 मार्च 2019 को उन्‍होंने देश भर में 40वीं रैंक हासिल की.
ज्‍यादा किताबों के फेर में न फंसे:-
अक्‍सर जब भी हम यूपीएससी जैसी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो कई लोग तरह-तरह की किताबें पढ़ने की सलाह देते हैं. लोग बताते हैं कि इस किताब में उस टॉपिक पर ज्‍यादा अच्‍छे फैक्‍ट्स मिलेंगे लेकिन अक्‍सर ये करने की वजह से आप किताबों की दुनिया में खो जाते हैं और मुद्दे से भटक जाते हैं. इसलिए लिमिटेड किताबों से ज्‍यादा से ज्‍यादा पढ़ने की कोशिश करें.
ग्रुप डिस्‍क्‍शन है जरूरी:-
तैयारी के दौरान ग्रुप डिस्‍क्‍शन में हिस्‍सा लें. मैं अपनी दो दोस्‍तों के साथ बहुत डिस्‍क्‍शन करती थी. हम लोग किसी सवाल पर एक साथ आंसर लिखते थे. इसक अलावा सेल्‍फ स्‍टडी भी करते थे.
सोशल मीडिया से सन्‍यास:-
अगर सीरियस ढंग से तैयारी करनी है तो इस दौरान डिस्‍टर्ब्‍ करने वाली चीजों से बिल्‍कुल दूर रहें, जैसे फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, ट्विटर जैसी प्‍लेटाफॉर्म हैं. मैं खुद भी इन सभी चीजों से तैयारी के दौरान एक साल तक दूर रही.
ऐसे लोगों को रखें साथ:-
एक इंटरव्‍यू गरिमा कहती हैं, जब हनुमान को पर्वत उठाना तो जामवंत ने उन्‍हें उनकी शक्‍ति याद दिलाई थी. कहने का आशय ये है कि आपकी लाइफ में कुछ ऐसे लोग जरूर होने चाहिए, जो आपको मोटिवेट करें, जब भी आप खुद को हताश महसूस करें तो वो आपको उन परिस्‍थतियों से बाहर निकाल सके.
ऐसे लोगों से बनाएं दूरी:-
आईपीएस से आईएएस बनीं गरिमा कहती हैं कि ऐसे लोगों से बस दूरी बनाकर रहें, जो कहते हैं कि और कब तक तैयारी करोगे. नौकरी कब करोगे. अब तो जॉब करनी चाहिए. इन लोगों से दूरी बनाकर रखें.