नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन से ठीक पहले ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। मारुति ने अपनी कई गाड़ियों के दाम में 5,000 रुपये की कटौती की है। मारुति ने कॉरपोरेट टैक्स में की गई कटौती के बाद अपनी गाड़ियों के दाम घटाए हैं। कंपनी ने अपनी Arena रेंज में ऑल्टो 800, ऑल्टो K10, स्विफ्ट डीजल, सिलेरियो, डिजायर डीजल और विटारा ब्रेजा के दाम में 5,000 रुपये की कटौती की है।
वहीं, कंपनी के Nexa मॉडल्स में बलेनो डीजल, इग्निस और एस-क्रॉस के दाम 5,000 रुपये घटाए गए हैं। इसके अलावा, मारुति ने Tour S डीजल (यह डिजायर की पिछली वाली जेनरेशन पर बेस्ड टैक्सी ओनली वेरियंट है) के दाम में भी 5,000 रुपये की कटौती की है। आइए जानते हैं हालिया कटौती के बाद इन मॉडल्स की नई कीमत क्या हो गई है।
ऑल्टो और ऑल्टो K10 के नए दाम:-
ऑल्टो की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये थी। दाम घटने के बाद ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख रुपये हो गई है। वहीं, ऑल्टो K10 की नई कीमत 3.61 लाख रुपये हो गई है। हालिया कटौती से पहले ऑल्टो K10 की एक्स-शोरूम कीमत 3.66 लाख रुपये थी।
सिलेरियो, स्विफ्ट और डिजायर डीजल की नई कीमत:-
सिलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत पहले 4.31 लाख रुपये थी, जो कि अब 4.26 लाख रुपये हो गई है। वहीं, दाम घटने से पहले स्विफ्ट डीजल की कीमत 7.03 लाख रुपये थी, जो कि अब 6.98 लाख रुपये हो गई है। अगर डिजायर डीजल की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो यह 6.67 लाख रुपये हो गई है, जो कि पहले 6.72 लाख रुपये थी।
ब्रेजा और Tour S डीजल के नए दाम:-
दाम घटने से पहले विटारा ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये थी, जो कि अब 7.63 लाख रुपये हो गई है। वहीं, Tour S डीजल की एक्स-शोरूम पहले 6.61 लाख रुपये थी, जो कि अब 6.56 लाख रुपये हो गई है। हमने सभी गाड़ियों के दिल्ली के एक्स-शोरूम प्राइस दिए हैं।
बलेनो डीजल, इग्निस और एस-क्रॉस के नए दाम:-
दाम घटने से पहले बलेनो डीजल की एक्स-शोरूम कीमत 6.74 लाख रुपये थी, जो कि अब 6.69 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इग्निस की कीमत पहले 4.79 लाख रुपये थी, जो कि हालिया कटौती के बाद 4.74 लाख रुपये हो गई है। अगर एस-क्रॉस की बात करें तो पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.86 लाख रुपये थी, जो कि अब 8.81 लाख रुपये हो गई है।
ऑटो सेक्टर मौजूदा समय में सुस्ती झेल रहा है। इस बीच, मारुति सुजुकी अपनी कारों और SUV की सेल्स बढ़ाने के लिए अपनी Nexa और Arena दोनों ही रेंज पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है