Breaking

Tuesday, September 24, 2019

OMG! बिना पेट्रोल और बिजली के चलती है यह बाइक, खासियतें जानकर आप रह जाएंगे हैरान

मेरठ. पेट्रोल और डीजल की कीमतें आकाश छू रही हैं. आलम यही रहा तो कुछ दिन बाद लोग साइकिल से या पैदल ही चलना ज्यादा पसंद करेंगे. ऐसे समय में न्यूज18 आपको ऐसी बाइक के बारे में बताएगा, जो बिना पेट्रोल के चल सकती है. बात कर रहे हैं सोलर एनर्जी से चलने वाली बाइक की.
इस बाइक को सूरज की रोशनी में तीन घंटे तक चार्ज करना होगा. उसके बाद आप उस पर सवार होकर 80 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं. मेरठ आईटीआई ने इस अनोखी बाइक का निर्माण किया है. इस बाइक को आजकल वन डिस्ट्रिक वन प्रॉडक्ट प्रदर्शनी में भी रखा गया है, जो भी इस बाइक को देख रहा है, वह आश्चर्यचकित है.
ये बाइक दूर से ही लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रही है. अपर आयुक्त उद्योग भी सोलर संचालित इस बाइक को देखकर आश्चर्यचकित हैं. उनका कहना हैं कि कम से कम उन्होंने आज तक ऐसी बाइक नहीं देखी है, जो सूर्य की रोशनी से चार्ज की जा सके. अपर आयुक्त उद्योग उदयीराम का कहना है कि इस प्रयोग को और प्रोत्साहित किया जाएगा.
यकीनन इस प्रयोग को अगर बढ़ावा मिले तो यह हमारी बहुत बड़ी समस्या को दूर कर सकता है. अभी तो यह बाइक सिर्फ प्रदर्शनी में ही देखने को मिल रही है, लेकिन आईटीआई के अधिकारियों का कहना है कि अगर उन्हें प्रोत्साहन मिले तो ऐसी बाइक सड़क पर भी रफ्तार से फर्राटा भरती नज़र आएगी.