सतना (मध्यप्रदेश). सतना में अदालत परिसर से सोमवार को एक 35 वर्षीय न्यायाधीश आर पी सिंह लापता हो गए. इस संबध में उनकी पत्नी ने यहां सिविल लाइन पुलिस थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस जज की तलाश में जुट गई है. सिविल लाइन थाने की इंस्पेक्टर अर्चना द्विवेदी ने बताया कि कृष्णा सिंह (34) ने सतना न्यायालय में पदस्थ अपने न्यायाधीश पति आर. पी. सिंह के सोमवार को सतना के न्यायालय परिसर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का केस:-
कृष्णा सिंह ने कहा कि उनकी शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है. अर्चना ने बताया कि आर पी सिंह, सतना न्यायालय में अष्टम व्यवहार न्यायाधीश के पद पर पदस्थ हैं और सतना के सिविल लाइन थाना इलाके में शासकीय आवास में रहते हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत के अनुसार लापता न्यायाधीश आर. पी. सिंह की करीब दो माह से तबीयत ठीक नहीं है. 23 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे से न्यायालय परिसर सतना से उनका कोई पता नहीं चल रहा है.
ऐसे दिखते है जज साहब:-
अर्चना ने बताया कि उनका हुलिया कद पांच फुट छह इंच, रंग गोरा, चेहरा गोल, नाक के बायें तरफ मशा है और वह सफेद शर्ट, काला कोट, कत्थे रंग की पैंट, काला जूता तथा ग्रे रंग का मोजा पहने हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सूचना जारी कर कहा है कि जिस व्यक्ति को उनकी जानकारी मिले, वह पुलिस को सूचित करें.