नई दिल्ली. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने सावधान किया है की कोई भी व्यक्ति अपने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की डिटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं करें. पैन कार्ड धारक अपने 10 अंकों वाले PAN नंबर को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक नहीं करें. आईटी डिपार्टमेंट का कहना है कि इस तरह से निजी जानकारी शेयर करने से इसका दुरुपयोग हो सकता है. बता दें कि कई सारे करदाता ऐसे हैं, जो ट्विटर पर आईटीआर रिफंड्स और इनकम टैक्स रिटर्न्स जैसे विषयों पर बात कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपने ट्वीट्स में PAN डाल रहे हैं. इन सब करदाताओं को आयकर विभाग की सोशल मीडिया टीम ने ऐसा नहीं करने के लिए कहा है.
PAN जैसी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने से फ्रॉड करने वाले लोग आपकी पहचान चुरा सकते हैं और आपकी बिना जानकारी के आपके नाम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसी संबंध में यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भी आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड का 12 अकों का नंबर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने के लिए चेताया है. आधार नंबर ना सिर्फ आपके PAN कार्ड बल्कि बैंक अकाउंट और पासपोर्ट से भी लिंक होता है.