Breaking

Tuesday, September 10, 2019

SBI में FD कराने वालों के लिए बड़ी खबर। 15 दिन में 2 बार बदल गए हैं FD रेट्स, जानिए इससे जुड़ी सारी डिटेल्स

नई दिल्ली. सरकारी बैंक State Bank of India में अगर आपने एफडी कराई है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि बैंक ने एफडी की दरों में बदलाव किया है. SBI ने  सितंबर महीने में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को दूसरी बार घटाया है. इससे लाखों ग्राहकों को नुकसान होगा. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 10 सितंबर से सभी अवधि की टर्म डिपोजिट पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी से 0.25 फीसदी तक हो जाएंगी. वहीं, बल्क टर्म डिपोजिट पर दरें 0.10 फीसदी से 0.20 फीसदी घटा दी गई है. ऐसी संभावना है कि एसबीआई के इस कदम के बाद देश के दूसरे बैंक भी ब्याज दरों को घटा सकते हैं.
SBI एफडी की नई ब्याज दरों के बारे में जानिए....
(1) 7 से 45 दिन की FD-एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब 7 से 45 दिन के लिए एफडी की नई ब्याज दरें 4.5 फीसदी है.
(2) 46 दिन से 179 दिन की FD - अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
(3) 180 दिन से 210 दिन की FD- अब 180 दिन से 210 दिनों की एफडी पर एसबीआई ने 0.20 फीसदी ब्याज दर घटाई है. बैंक 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर पहले 6 फीसदी का ब्याज देता था. 10 सितंबर से यह ब्याज दर 0.58 फीसदी पर आ जाएगी.
(4) 211 दिन से 1 साल तक की FD - एसबीआई ने 211 दिन से 1 साल की एफडी पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटाईं है. इस पर फिलहाल 6 फीसदी ब्याद मिलता है. लेकिन 10 सितंबर से यह 5.80 फीसदी रह जाएगी.
(5) 1 साल से 2 साल तक की FD - एसबीआई अब 1-2 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
(6)  2 साल से 3 साल तक की FD- एसबीआई अब 2-3 साल की FD पर 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.
(7) 3 साल से 5 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.
(8) 5 से 10 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.