शिवपुरी ब्यूरो। कहते है न अचे इंसान की इंसानियत दिख ही जाती है। शिवपुरी जिले में अभी हाल ही में आये पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल व उनकी धर्मपत्नी ने इस वाक्य को यथार्थ कर दिखाया, ओर अपने अधिकार क्षेत्र से हटकर गरीब दुखयारे परिवार की सहायता की। आपको बता दे कि श्री सिंह व श्रीमती सिंह ने मानवीयता दिखाते हुए न सिर्फ इस परिवार की मदद की बल्की उसके इलाज के लिये सीएमएचओ से भी चर्चा कर उसके इलाज की व्यवस्था भी कराई। मेरा मानना है कि नेक ओर मानवीयता की मूरत सिंह दंपत्ति से जिले ही नही पूरे देश के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और दीन, दुखी गरीब की मदद करनी चाहिये, क्योंकि अमूमन अधिकारियों के पास जब कोई जाता है तो उनके अधिकार क्षेत्र का मामला नही होने की वजह से उसको वहां से भगा दिया जाता है अरे साहब ईश्वर ने आपको वो ताकत देकर वरिष्ठ पद पर बैठाया है। यदि आपके फोन और चंद पेसो से उसका भला हो जाएगा तो आपका क्या जाएगा खेर कप्तान साहब की मानवता, इंसानियत, अच्छाई देख कर में भावुक हो गया था आईये आपको बताते है घटनाक्रम दरअसल रविवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आयोजित परिवार परामर्श शिविर में शिवपुरी जिले के पिपरघार निवासी प्रशांत जादौन अपनी पत्नि खुशबू जादौन को और पांच साल के बच्चे को लेकर उपस्थित हुआ। पहले वहां तैनात स्टाफ को लगा कि संभवत: उसका कोई पारिवारिक परामर्श का मसला है लेकिन उन्होंने वहां उपस्थित काउन्सलर समीर गांधी को बताया कि उनकी आर्थिक परिस्थिति बहुत खराब है और उनके पास बीपीएल कार्ड भी नहीं है उसने बताया कि वह कई जगह मदद की गुहार लगा चुका है लेकिन कही सुनवाई नही हुई आगे बताया कि उनकी पत्नि खुशबू के दिल में छेद हैं जिसके इलाज की उसे सख्त जरूरत हैं। उक्त प्रकरण वहां उपस्थित कप्तान श्री राजेश सिंह चंदेल को तत्काल काउंसलर ने बताया तो उन्होंने मामले में मानवीयता का रुख अपनाते हए गंभीरता के साथ इंसानियत का परिचय देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा से फोन पर बात की और उक्त महिला के समुचित उपचार की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा। इसके अलावा कप्तान महोदय ने तात्कालिक तौर पर दवाई एवं अन्य सामान हेतु परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों सहित सहायता राशि एकत्रित की और परामर्श केन्द्र की पदेन सदस्य श्रीमती रेनू सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के हाथों तत्काल ही खशबू को सौंप दी गई। इसके साथ ही श्रीमती खुशबू को सीएमएचओ शिवपुरी ने बुलवाया है ताकि उसके इलाज की उचित व्यवस्था की जा सके इस शिविर में एसपी राजेश सिंह चंदेल ,जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया, सब इंस्पेक्टर कोमल परिहार, सब इंस्पेक्टर प्रियंका जैन मथुरा प्रसाद गुप्ता , राजेन्द्र राठौर, भरत अग्रवाल, राकेश शर्मा, समीर गांधी, राहुल गंगवाल, राजेश गुप्ता राम हरवीर सिंह चौहान, आनंदिता गांधी, नम्रता गर्ग, तक्षमृदुला राठी, गुंजन खैमरिया, श्वेता गंगवाल, बिंदु छिब्बर सहित महिला सेल का स्टाफ मौजूद था।पुलिस कप्तान की इस मानवीय पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है। में दीपक शर्मा (क्रांतिकारी) पत्रकार भी कप्तान साहब को दिल से धन्यवाद देता हूं और उनकी इंसानियत, मानवता ओर अच्छाई को सलाम करता हूं।